संजीव शर्मा, हरिद्वारः गायत्री माता ट्रस्ट द्वारा आज अपनी सेवा के पाँचवे दिन जरूरतमन्दों लोगों को चाय बिस्कुट, बिस्कुट, नमकीन और खाने के पैकेट बाँटे।
आज पाँचवे दिन भी माँ गायत्री माता ट्रस्ट ने कोरोना वायरस से परेशान गरीब ओर जरूरतमन्द लोगों को आज ट्रस्ट की और से खाने के पैकेट, बिस्कुट, नमकीन, ओर चाय आदि जरूरतमन्द लोगों को बाँट कर लोगो की सेवा की,
ट्रस्ट की अध्यक्षा ने अभिनव कौशिक, नेहा सक्सेना और हेमंत कुमार शर्मा का दिल से आभार व्यक्त करत हुये कहा कि वो पिछले पांच दिनों से हमारे साथ मिलकर गरीबों की निःस्वार्थ सेवा करने में लगे हुए हैं। उन्होने बताया की जब तक कोरोना वायरस की समस्या से निजात नही मिल जाती तब तक हम सब मिलकर जरूरतमन्द लोगों की अधिक से अधिक सेवा ओर मदद करने का प्रयास करते रहेंगे।