संजीव शर्मा, हरिद्वारः देश में आई इस आपदा में लोगों को खाने पीने की भारी दिक्कत को देखते हुए एक बार फिर गायत्री माता ट्रस्ट ने ऐसे लोगों को, जिन के पास खाने को कुछ नहीं और पीने को पानी नहीं की समस्या समाधान कर ने की ठानी। आज गुरूवार को ट्रस्ट की ओर से बिस्कुट,नमकीन, केले,सेब के साथ पीने का पानी आदि जरूरतमंदों को बाँट कर एक ओर जहां लोगो की सेवा की मदद की वहीं दूसरी तरफ पुण्य का भी काम किया।
इस कार्य के लिये ट्रस्ट की अध्यक्षा ने उन सभी सदस्यों का जिन्होंने इस मानव सेवा कार्य में सहयोग किया सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
अभिनव कौशिक ने कहा कि यह समय एक होने का है हमे अपनी सरकार द्वारा उठाये कदमो का पालन कर स्वयं जागरूक रखकर दूसराे को भी जागरूक करना है और सरकार एवम प्रशासन का हर संभव सहयोग करना चाहिए तथा मानव सेवा कार्य में सहयोग करना चाहिए।
सहयोग देने में अभिनव कौशिक, दीपशिखा राघव , गुरु माँ साध्वी अम्बागिरी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, गुजरात रहे।