संजीव शर्मा, हरिद्वारः सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुये गोल गुरूद्वारा क्षेत्र के युवाओं ने कोरोना संकट के सातवें दिन भी असहाय लोगो की भूख के विरूदॢ अपनी जंग जारी रखी।
अपने इस संकल्प के साथ की किसी भी गरीब असहाय को भूखा भी रहने नही रहने दिया जाएगा इन्होने अपने पार्षद अनुज सिंह के साथ ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर रोज की तरह आज भी अपनी भोजन सेवा जारी रखी।
पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि इस मानव सेवा की मुहिम को आगे चलाते रखने के लिये प्रयास करते रहेंगें इस सेवा में सभी से सहयोग करने का निवेदन भी किया।