अल्मोड़ा: जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में कोरोना के संक्रमण के रोकथाम हेतु जिलास्तरीय अधिकारियों को सभी स्तरों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने आम जन मानस से अपेक्षा की है कोरोना संक्रमण को लेकर अनावश्यक रूप से न घबरायें। इसके संक्रमण को रोकने हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक सावधानी एवं संयम बरतें। यथा सम्भव घर पर ही रहें यदि अपरिहार्य कार्य से घर से बाहर निकलें तो समस्त (क्या करें और क्या नहीं) का पालन करें।
उन्होंने बताया कि यह भी संज्ञान में आया है कि कोराना वायरस के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से अफवाहें फैलाये जाने के बाद खाद्य सामग्री अनावश्यक रूप से भण्डारणध्कालाबाजारी की जा रही है।
उन्होंने आम जन मानस से अपेक्षा की है कि अनावश्यक रूप से खाद्य सामग्री का भण्डारण न करें। जनपद में खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता है कमी होने पर तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु प्रतिबद्ध एवं तत्पर है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।