संजीव शर्मा, हरिद्वारः गायत्री माता ट्रस्ट हरिद्वार की टीम ने आज रविवार में गरीब और जरूरतमन्द लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने करवाने की अपनी मुहीम जारी रखी।
गायत्री माता ट्रस्ट के सदस्य अभिनव कौशिक ने बताया कि आज भी हमनें जरूरतमंद लोगो को भोजन दिया गया । उन्होने बताया कि जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने में हम पूरा प्रयत्न कर रहें कि कोई भी भूखा न रहे।
उन्होने बताया की सुबह उनके एक मित्र द्वारा उन्हे सूचित किया गया कि हरिपुर कॉलोनी में एक परिवार के पास खाने का कुछ भी समान नहीं है और वे इस समय बहुत परेशानी में हैं तब अभिनव द्वारा उस परिवार के लिए राशन की व्यवस्था कराई गई।
उन्होने फिर से लोगों से अपील करी कि सभी लोग भी आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें।