देहरादून: प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 5500 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
देहरादून: कितने लोगों ने निकाली जनधन खाते से धनराशि