नवल टाइम्स, देहरादूनः बीते 28 दिनों से सील पड़े एफआरआई परिसर को अब सील मुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी आशीष कुमार द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं । यहां अन्य क्षेत्रों की तरह अब सिर्फ लाकडाउन के नियम ही लागू रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 19 मार्च को विदेश घूमकर आये दो प्रशिक्षु आईएफएस अफसरों में एक साथ कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इससे पूर्व एक और प्रशिक्षु अफसर की रिपोर्ट पहले ही पाजिटिव आ चुकी थी। जिला प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआरआई परिसर को क्वारंटाइन कर दिया गया था।
इसके साथ ही वहां रहे रहे तमाम आईएफएस अधिकारियों सहित 1500 के लगभग लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी थी। प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किये गये लोगों को जरूरत की सामग्री भीतर ही उपलब्ध करायी जा रही थी। एफआरआई को क्वारंटाइन किये जाने की 28 दिन की अवधि 16 अप्रैल को पूरी हो चुकी है।
जो आईएफएस ट्रेनी अफसर कोरोना के पाजिटिव मिले थे वह सभी ठीक हो चुके है तथा इस क्षेत्र में अब कोई नया मामला भी नहीं आया है। इसलिए अब एफआरआई को क्वारंटाइन मुक्त कर दिया गया है।
================================================================================Advertisment:
S T E P Coaching Classes , Board: CBSE, ICSE,ISC,UA,NOS ,
Ist to Vth _ All subject
VIst to Xth _ Maths, Science, Sst, English
XIth & XIIth - Physics, Chemistry, Maths
Contacts: 9897106991, 9319660004, 9897565446 , 8077683154 ( Online Classes Also Available)