संजीव शर्मा, हरिद्वारः भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 101577 रु 5 दिन के अभियान के तहत भेजे।
अ.भा.वि.प के विभाग संयोजक रवि सैनी ने बताया कि द्वारा विभाग के कार्यकर्ताओं ने संगठन के आह्वान पर कोरोना वायरस के संकट के दौरान अपने कार्य पद्धति के मूल बिंदु को अंगीकार करते विद्यार्थी कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है इस बात को चरितार्थ करते हुए हरिद्वार के भगवानपुर इकाई, रूड़की इकाई, मंगलौर, गुरुकुल नारसन, खानपुर, लक्सर, बहादराबाद, हरिद्वार, ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, डोईवाला के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप में प्रतिभाग करते हुए 5 दिन का अभियान लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष 705 कार्यकर्ता एवं छात्रों ने 101577 (एक लाख एक हजार पांच सौ सतहत्तर) 5 दिन के अभियान के अंतर्गत भेजें।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संगठन होने के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र की हर समस्या के समाधान में अग्रणी भूमिका निभाना विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता का मुख्य कर्तव्य है।
परिषद समय समय पर आने वाली आपदाओं, चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का प्रयास करती रहती है। हरिद्वार के जिला संयोजक राहुल चैधरी ने कहा कि कार्यकर्ता भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत नियमों का पालन करें उन्होंने कहा कि खुद की सुरक्षा-सेवा कार्य-कोरोना संक्रमण की समस्या का समाधान का प्रयास आमजन के बीच करते रहे।
Advertisement:
On Line Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004 , 8077683154 , 9897565446