नवल टाइम्सः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लुधियाना में उपचाररत पौड़ी जनपद के पाबो ब्लॉक के डूंगरी गांव की बालिका रितिका रावत के इलाज पर हुए एक लाख 60 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जारी करने के निर्देश दिए हैं।
रितिका का लुधियाना के एस.जे.एस. हेल्थ केयर लि. में एक्सेप्लोरेट्री लेपेरोटॉमी का ऑपरेशन हुआ। रितिका के माता पिता गरीबी के कारण खर्चा वहन नहीं कर पा रहे थे जिस कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर सहयोग की अपील की थी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के संज्ञान में सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला आते ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को रितिका को अस्पताल से रिलीव करने के निर्देश दिए। रितिका के पिता बलवंत सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Advertisement:
On Line Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004 , 8077683154 , 9897565446