संजीव शर्मा, हरिद्वारः लॉकडाउन के दौरान निरंजनी अखाड़ा के सचिव और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी की ओर से लोगो की मदद लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर श्रीमहंत रवीन्द्र पुरी ज्वालापुर की मुस्लिम बस्तियों में पहुंचे।
उन्होंने घर- घर पहुचकर जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़ा हर परिस्थिति से निपटने के लिए जरूरतमंदो के साथ खड़ा है।
उन्होंने ने कहा कि लॉकडाउन का यह दौर बड़ी चुनौती का है। उन्होंने ने कहा कि भूख जाति और धर्म की कोई दीवार नहीं देखती। यह सबके लिए एक जैसी होती है।
साथ ही निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने शिवालिक नगर क्षेत्र के जरुरतमंद लोगो की मदद के लिए भी 100 कुंतल राशन उपलब्ध कराया है। राशन से भरा वाहन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने रानीपुर क्षेत्र के विधयक आदेश चौहान को सौंपा।
विधयक आदेश चौहान ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी और अखाड़े के अन्य संतो का आभार जताया।
इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव आदि मौजूद रहे।
================================================================================Advertisment:
S T E P Coaching Classes , Board: CBSE, ICSE,ISC,UA,NOS ,
Ist to Vth _ All subject
VIst to Xth _ Maths, Science, Sst, English
XIth & XIIth - Physics, Chemistry, Maths
Contacts: 9897106991, 9319660004, 9897565446 , 8077683154 ( Online Classes Also Available)