संजीव शर्मा, हरिद्वारः लॉक डाउन में सबसे बड़ा योगदान देने वाले व्यापारियों तथा जगह जगह भंडारा चला रहे व्यापारियों पर मोदी सरकार का तुगलकी तोहफा। केंद्र की मोदी सरकार ने ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी अमेजन व फ्लिपकार्ड को 20 अप्रैल से खुली बिक्री होम डिलीवरी करने का किस दबाव में आदेश दिया।यह सीधा सीधा देश के खुदरा व्यापारियों के ऊपर हिटलर शाही आदेश हैं।
प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि यह आदेश व्यापारियों को सीधे-सीधे बर्बाद करने वाला तुगलकी आदेश है। आज जबकि व्यापारियों के गोदाम सामान से भरे पड़े हैं। व्यापारी बैंक के कर्जे के नीचे दबा पड़ा है। उसे माल बेचकर बैंक को पैसा देना है ऐसे समय में यह तुगलकी फरमान व्यापारियों को तबाह कर देगा।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि 16 अप्रैल को दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय द्वारा ऑनलाइन माल देकर 72 परिवारों को कोरोना का खतरा हो गया है। इस बात की जिम्मेदारी कौन लेगा की डिलीवरी वाले को अथवा जहां से माल आ रहा है वहां से कोरोना वायरस तो माल के साथ नहीं आ रहा। जबकी व्यापारी अपने कर्मचारियों को प्रतिष्ठान बंद होने के बाद भी उनकी पगार समय पर दे रहा है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यदि यही आदेश करना ही है तो देश के सभी व्यापारियों को 20 अप्रैल से अपनी दुकानें भी खोलने का आदेश दें ताकि उन व्यापारियों की भी आजीविका चल सके और वह बैंकों के कर्ज से अपने को बचा सकें। नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी,मध्य हरिद्वार अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,मायापुर अध्यक्ष रवि कश्यप,भेल अध्यक्ष गुलबीर सिंह तथा युवा कांग्रेसी नेता जतिन हांडा ने कहा कि यदि आदेश वापस नहीं लिए गए अथवा इसमें संशोधन नहीं किया गया तो इसके विरोध में व्यापारी अपना विरोध सड़कों पर करेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Advertisement:
On Line Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004 , 8077683154 , 9897565446