उत्तरकाशी, नवल टाइम्सः कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए यमुनोत्री मंदिर समिति ने एक लाख 11 हजार रुपये की सहयोग राशि राहत कोष में दी है। जिलाधिकारी के नाम से जारी इस राहत के सहयोग राशि का चेक यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल ने बड़कोट उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
देश में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश एवं प्रदेश में अपने-अपने स्तर से लोग पीएम व सीएम राहत कोष में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी के अनुरूप सहायता राशि के रूप में सोमवार को यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल ने एक लाख 11 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक राहत कोष के लिए एसडीएम को सौंपा है।
इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है तथा देश कोरोना वायरस की इस महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए यमुनोत्री मंदिर समिति देश के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना वायरस से उपजी समस्याओं से बेहतरीन ढंग से निपट रही हैं। हमें भी प्रत्येक देशवासी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा और सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन सहित सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।