पौड़ीः एक ओर लॉकडाउन में जहां लोग अपने घरों में हैं वहीं आवश्यक सेवाओं से जुड़े महकमे लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर दिन काम पर जुटे हैं। स्वास्थ्य से लेकर पूर्ति और नगर पालिका परिषद के कार्मिक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उपजे हालातों में काम कर रहे हैं।
नगर पालिका के 50 से अधिक पर्यावरण मित्र इन दिनों वार्डों से लेकर सभी सड़कों और वाहनों को सेनेटाइजर कर साफ-सफाई में जुटे हैं। नगर पालिका पौड़ी ने शुक्रवार को सफाई कार्यों को त्वरित गति से करने के लिए एक टास्क फोर्स भी बना दी। जिसमें सफाई निरीक्षक सहित 10 कार्मिक शामिल हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया है कि अन्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों काम कठिन है। संक्रमण से बचाव भी करना है और साफ-सफाई भी। ऐसे में पर्यावरण मित्रों को सेफ्टी किट से लेकर मास्क आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। पालिका के 50 से अधिक पर्यावरण मित्र सुबह ही काम पर जुट जा रहे हैं।
सोडिया हाइफो क्लोराइड के छिड़काव के साथ ही सड़कों और नालियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। पालिका जरूरतमंदों को सेनेटाइजर, मास्क से लेकर विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में जुटी है। वहीं पूर्ति महकमे के 30 से अधिक कार्मिक हर दिन चेकिंग के साथ ही रसद आपूर्ति और जरूरतमंदों को रसद के पैकेट बना-बनाकर तहसीलों में भेजा जा रहा है।
इसके साथ ही गोदामों से गल्ला विक्रेताओं तक रसद भी पहुंचाई जा रही है। सब्जी फल और रोजमर्रा की जरूरतों वाली वस्तुओं पर निगरानी के लिए हर दिन बाजार की दौड़ लगानी ही पड़ती है। डीएसओ पौड़ी केएस कोहली ने बताया कि स्टॉक चेकिंग और दूरस्थ क्षेत्रों में रसद की आपूर्ति ऐसे समय में चुनौति बनती है। लिहाजा महकमे के कार्मिक हर दिन इस पर नजर रखते है।