टिहरी, नवल टाइम्सः टिहरी जिले के सेमवाल गांव के एक युवक की आबू धाबी में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक एडीएनएच कंपास होटल में काम करता था।
बताया जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपार्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। युवक का नाम कमलेश भट्ट, उम्र 25 साल बताई जा रही है। दुबई के सामाजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। उन्होंने परिजनों को बताया कि कंपनी द्वारा युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही सच का पता चल पाएगा।
कमलेश के पिता हरि प्रसाद भट्ट एक गरीब किसान हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले अपनी बहन की शादी में कमलेश घर आया था। कमलेश के पिता ने उत्तराखंड सरकार से बेटे का शव भारत लाने की मांग की है। ताकि, वे अपने बच्चे का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर सकें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Advertisment:
On Line Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004 , 8077683154 , 9897565446