उत्तरकाशी: उद्यान विभाग में उपनल के तहत कार्यरत कर्मचारियों को सात माह से वेतन और प्रोत्साहन भत्तों का भुगतान न होने पर उन्होंने आक्रोश जताया है। कहा कि देश में चल रहे कोविड 19 की महामारी के चलते परिवार भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र ही वेतन व प्रोत्साहन भत्तों का भुगतान देने की मांग की। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सात माह से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। घर के खर्चों से लेकर उनके पास पैसे नहीं हैं।
बताया कि इस सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, अधिकारी उनकी समस्या पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में यदि, इस बार भी विभाग ने वेतन व अन्य भुगतान में देरी की, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कहा कि इस महामारी के चलते भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात है। लेकिन विभाग उनकी समस्याएं नहीं सुन रहा है। इस मौके पर हरपाल सिंह, सुमन, पपिदेव, सुनील, हारवेंद्र, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Advertisment
S T E P Coaching Classes , Board: CBSE, ICSE,ISC,UA,NOS ,
Ist to Vth _ All subject
VIst to Xth _ Maths, Science, Sst, English
XIth & XIIth - Physics, Chemistry, Maths
Contacts: 9897106991, 9319660004, 9897565446 , 8077683154 ( Online Classes Also Available)