अपने शहर,प्रदेश,देश,विदेश के कोरोना सम्बन्धित समस्त समाचारों की अपडेट जानने के लिये दिये गये लिंक पर जायें http://www.covid19point.info
नवल टाइम्सः विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी 1 जून को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। फूलों की घाटी में फूल खिलने शुरू हो गए हैं। फूलों की घाटी के करीब दो किलोमीटर तक बर्फ हटाने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से घाटी तक ट्रेक आवाजाही के लिए खोल दिया है।
यहां उच्च हिमालयी चोटियां बर्फ से आच्छादित हैं और घाटी की तलहटी में फूलों की कतार लगी हुई है। हालांकि अभी सिर्फ एनीमोन और प्रिमुला प्रजाति के पुष्प ही खिले हैं। फूलों की घाटी के भ्रमण के लिए जुलाई, अगस्त व सितंबर के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है। सितंबर में यहां ब्रह्मकमल भी खिलते हैं।
अभी लॉकडाउन के कारण घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद घाटी में पर्यटकों को जाने दिया जाएगा। हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के अंतिम यात्रा पड़ाव घांघरिया में अवैध रुप से निर्मित भवन व छानियों को नंदा देवी राष्ट्रीय वन प्रभाग ने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
पार्क प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दस जून से निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रभाग की ओर से न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। वन प्रभाग निर्माण को ध्वस्त करने में आने वाले खर्चे को संबंधित व्यक्ति से वसूलेगा।
------------------------------------------------------------
OnLine Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004, 8077683154 , 9897565446
Affordable Fee Structure