अपने शहर,प्रदेश,देश,विदेश के कोरोना सम्बन्धित समस्त समाचारों की अपडेट जानने के लिये दिये गये लिंक पर जायें http://www.covid19point.info
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राजेश शर्मा की सराहनीय पहल तथा सभी सदस्यों के प्रयास से प्रेस क्लब हरिद्वार ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का सफल आयोजन किया।
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने प्रेस क्लब की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दौर प्रिंट मीडिया से निकलकर इलेक्ट्रॉनिक और उससे भी आगे सोशल मीडिया तक पहुंचा है। प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में सोशल मीडिया पर अनुशासन थोड़ा कम दिखाई देता है। उन्होंने खबरों के प्रति विविधता, तथ्यपरकता और विश्वसनीयता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र और समाज के हित में अपने प्रयास जारी रखें।
विशिष्ट अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा जागरूकता के लिए अपनी भूमिका निभाती रही है। चाहे कोई भी दौर हो हमारे पत्रकारों ने हमेशा अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। विश्वसनीयता की प्रतिष्ठा का ही परिणाम है कि हिंदी पत्रकारिता के पाठकों की संख्या करोड़ों में है। उन्होंने राज्य के विकास में पत्रकारों से योगदान देने का आग्रह किया। मौजूदा दौर में भी जिस तरह से कोरोना की चुनौती पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है ऐसे में पत्रकारों ने अग्रणी भूमिका निभाकर बहुत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने राज्य सरकार को पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशील बताया। उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब की पत्रकारिता की मुक्त कंठ से सराहना की और सभी के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल और प्रो.पीएस चौहान ने पत्रकारिता के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि नई पीढ़ी इस गौरवमयी इतिहास से प्रेरणा लेगी।
वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला और डॉ. सुशील उपाध्याय ने भी मौजूदा दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां और उनसे सबक लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी।
तिब्बत की निर्वासित सरकार के उपसभापति धर्मगुरु दलाई लामा के करीबी रहे आचार्य येसी ने भी अपना संदेश भेजकर पत्रकारिता की महत्ता पर प्रकाश डाला।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने पत्रकारिता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। चुनाव अधिकारी आदेश त्यागी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान बृजेंद्र हर्ष, अविक्षित रमन, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, रामेश्वर दयाल शर्मा, त्रिलोकचंद भट्ट, अमित शर्मा, संजय आर्य, सुनील दत्त पांडे, प्रवीण झा, धर्मेंद्र चौधरी, संजीव शर्मा, सुभाष कपिल, मुदित अग्रवाल, राहुल वर्मा, रुपेश वालिया, विकास चौहान, अश्विनी अरोड़ा, मनोज रावत, नरेश दीवान शैली, शिवा अग्रवाल, स्वरूप पुरी, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी,लव शर्मा, राधिका नागरथ समेत कई पत्रकारों ने विचार रखे। संचालन और आभार ज्ञापन क्लब के महासचिव ने किया।
-----------------------------------------------------
On Line Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004, 8077683154 , 9897565446
Affordable Fee Structure