समस्त समाचारों की ताजा अपडेट जानने के लिये दिये गये लिंक पर जायें https://navaltimes.in
संजीव शर्मा, नवल टाइम्सः उत्तराखंड कोरोना अपडेटः आज 97 बढे नये मरीज कुल संक्रमित मरीजों संख्या हुई 1942
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में 30 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
आज संक्रमित मिले मरीजों में हरिद्वार से 19 देहरादून से 6 उत्तरकाशी से 01 , पौड़ी गढ़वाल से 4 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है , जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1942 पहुंच गया है आज दोपहर तक 67 संक्रमितो का पता चला था इन्हें मिलाकर आज 97 कोरोना के केस पाये गये हैं रात के बुलेटिन में 22 के ठीक होने का समाचार है जिसके साथ स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 1216 हो गई है और 25 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है ।
हरिद्वार में आज कुल 27 पाये गये संक्रमितो के साथ कुल संख्या 238 हो गई है उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 85 , बागेशवर 42 चम्पावत 48, चमोली में44, देहरादून 499, हरिद्वार 238, नैनीताल 340 पौड़ी 71 , पिथोड़ागढ़ में60, रूद्रप्रयाग में 46,टिहरी 308, उधमसिंह नगर में 122और उत्तरकाशी में 39 हो गई ।