नाथ नगर वार्ड 32 मे श्री मदन कौशिक जी, शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा 30 परिवारों को राशन किट वितरित की गयी।
पूर्व पार्षद रवि धींगड़ा ने बताया 7 दिन पूर्व श्रीनगर से आते समय दुर्घटना मे जिन दो लोगों की मृत्यु हो गयी थी,जाँच मे उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिस कारण प्रशासन द्वारा गली को सील किया था व सम्बंधित लोगों के सैंपल भी लिए गए थे। गली मे निवास करने वाले निवासियों (लगभग 30 परिवारों ) को परेशानी ना हो अतः श्री मदन कौशिक, शहरी विकास मंत्री जी की ओर से सबको रविवार में राशन किट वितरित की गयी ।
राशन वितरण मे मंत्री जी के प्रतिनिधि नीरज सैनी, पूर्व पार्षद व नवदुर्गा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि धींगड़ा, शहर महामंत्री विक्की तनेजा, अनिल शर्मा, हरप्रीत सिंह,युवा वार्ड अध्य्क्ष अजय शर्मा, गौरव भाटिया, देवदत्त त्यागी, विजय पाल बिश्नोई, वेद प्रकाश भाटिया, विष्णु स्वरूप भटनागर, रमेश सहगल सन्नी वर्मा, रीता चौधरी, शाश्वत रावत,सुयश वर्मा,रौनक, मुकेश सैनी आदि ने सहयोग किया।