अपने शहर,प्रदेश,देश,विदेश के कोरोना सम्बन्धित समस्त समाचारों की अपडेट जानने के लिये दिये गये लिंक पर जायें http://www.covid19point.info
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1145 आज मिले 60 नए मरीज सबसे ज्यादा देहरादून में मिले 34 ठीक हुए 286 कुल 845 का इलाज चल रहा है विभिन्न अस्पतालों में
संजीव शर्मा, नवल टाइम्सः आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दोपहर तक उत्तराखंड में 60 कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों संख्या 1145 हो गई। वही अब तक 286 मरीज ठीक भी हो चुके है।
अभी तक मिले मरीजों में उत्तरकाशी 01, देहरादून 34 ,पौड़ी 4, और टिहरी 10 नैनीताल में 10 , कोरोना मरीज मरीज बढ़े हैं । इसके साथ उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 1145 हो गई।
आज कुल 702 सैंपल जाँच मे नेगेटिव आये, आज 571 सैंपल जाँच के लिये भेजे गये। कुल 6920 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी, हर 9.16 दिन मे दुगने हो रहे है मामले कुल 33942 लोगो को क़वारन्टीन फैसिलिटी मे रखा गया है।
OnLine Classes are Going to start By STEP CLASSES
Class VI To X : MATHS, SCIENCE & Class XI To XII : PHYSICS
Contacts: 9897106991, 9319660004, 8077683154 , 9897565446