आंकड़ा हुआ 2100 के पार
संजीव शर्मा, नवल टाइम्सः उत्तराखंड में दोपहर बाद कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए जबकि दोपहर तक 57 नए मरीज आ चुके थे जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 80 हो चुकी है। इनके साथ ही आज प्रदेश मे कुल आंकड़ा 2102 हो गया है।
नए मिले मरीज़ों में अल्मोड़ा जिले के 12, पौड़ी के 5 व नैनीताल के 6 मामले शामिल हैं।
आज प्रदेश मे 8 संक्रमित ठीक हुए इससे प्रदेश के कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 777 रह गयी है, जबकि 26 लोगो की मौत हो चुकी है।