हरिद्वारः नौकरी छूटने के बाद पत्नी के तानों से परेशान होकर पौडी के युवक ने हरिद्वार आकर होटल के कमरे में जहर खाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतक ने लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने पर पत्नी द्वारा मानसिक उत्पीड़न दिए जाने पर, परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि श्रवण नाथ नगर स्थित एक होटल में एक युवक मोटरसाइकिल द्वारा पौड़ी से आकर ठहरा हुआ था। जिसने हरिद्वार आने का कारण नौकरी की तलाश में आना बताया था।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने की बात लिखी है और लिखा कि इस बात से नाराज होकर उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी और उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही थी जिससे परेशान होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर रहा है।
मृतक की पहचान मिथिलेश पुत्र सुरेश 32 वर्षीय ग्राम कंचुरी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है । होटल कर्मियों के अनुसार वह युवक रविवार की शाम खाना लेकर कमरे में गया और अगले दिन सोमवार दोपहर तक बाहर नहीं आया दरवाजे पर दस्तक देने पर ना तो दरवाजे को खोला और ना ही कोई जवाब आया जिस पर उन्होंने पुलिस को बुलवाकर दरवाजे को तोड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है।