हरिद्वारः हरिद्वार में पबजी गेम खेल रहे दो युवकों द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना थाना सिडकुल क्षेत्र की एक कॉलोनी की है।
पुलिस के मुताबिक सिडकुल की अलग अलग कम्पनियों में काम करने वाले ऋषभ शर्मा, आशीष त्यागी, दिनेश कुमार निवासीगण सहारनपुर व दीपक निवासी यमुनानगर हरियाणा ने महादेवपुरम कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया हुआ था। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे ऋषभ व दीपक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई। उनके साथ कमरे में रहने वाले दिनेश और आशीष ने पुलिस को बताया है कि ऋषभ व दीपक पबजी गेम खेलने के आदी थे।
बुधवार देर रात तक भी दोनों गेम खेल रहे थे। उसी दौरान दोनों ने सल्फास खा लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। ऋषभ व दीपक के मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे जा रहे हैं।