आज फिर उत्तराखण्ड में आये एक हज़ार से ऊपर मरीज, आंकडा हुआ 28226 वर्तमान में 8955 एक्टिव केस हैं और राज्य भर में 377 लोगों की अब तक मौत ...................
अनलॉक 4 में छूट मिलने के साथ साथ संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 1015 नए मामले सामने आए इसके साथ ही कुल आंकड़ा 28226 पहुंच गया है।
इसके अलावा 521 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 18783 पहुंच गया है जबकि वर्तमान में 8955 एक्टिव केस हैं और राज्य भर में 377 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज पाए गए संक्रमित मरीजों में अल्मोड़ा 24, बागेश्वर 18, चमोली 24, चंपावत 0, देहरादून 275, हरिद्वार 157, नैनीताल 118, पौड़ी गढ़वाल 58, पिथौरागढ़ 41, रुद्रप्रयाग 30, टिहरी गढ़वाल 21, उधम सिंह नगर 248, उत्तरकाशी 1, संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है इसके साथ ही अभी 12451 जांच रिपोर्ट का इंतजार है और रिकवरी रेट 66 फ़ीसदी पर पहुंच गया है