हरिद्वार जिले में बिना दुल्हन के ही बारात वापस घर लौट गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।
मामला रूडकी का है, रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की बंदा रोड निवासी युवती का निकाह अगस्त में बिझौली के युवक से तय हुआ था। रस्म अदायगी में कथित तौर पर दोनों पक्षों में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने लाखों के दहेज की मांग की। इसे लेकर विवाद हो गया। हालात सामान्य होने पर दोनों पक्षों में बारात लाने पर सहमति बनी।
दुल्हन ने दूल्हे को लालची बताकर उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में मौके पर काफी तू-तू, मैं-मैं हुई।
दुल्हन पक्ष ने बारातियों से मारपीट कर दूल्हे को बंधक बनाया। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी।