संजीव शर्मा,नवल टाइम्सः इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलाजी गोपेश्वर (State government Institute of Uttarakhand) ने अपना पहला 3 दिवसिय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। यह कॉन्फ्रेंस इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंटस इनेबल नेटवर्क एंड कंप्यूटिंग आईएनसी 2020 (Integrated Intelligence Enable Networks & Computing IIENC-2020) विषय पर था। IIENC-2020 is a premier venue for bringing together computer,elctronics and associated area researchers, professionals both from industry and academia.
देश-विदेश के शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्रों को इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में प्रस्तुत किए जिनमें से बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान, द्वाराहाट ( BTKIT Dwarahat ) के शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के खिताब से सम्मानित किया गया। (BTKIT Dwarahat) के प्रोफेसर डॉ० विशाल कुमार ने अपने कालेज के छात्र विनम्र शर्मा एवं हिमान्शु गौतम के साथ मिल कर इस शोध पत्र को तैयार किया।