राज्य में आये 1637 नयें मरीज, हरिद्वार में बढ़े 318
उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में रिकॉर्ड 1637 नये कोरोना मरीजो का पता चला है।
शनिवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1637 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 33973 हो गई है। उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 10397 हों चुके हैं।
आज शाम में 603 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 21040 मरीज ठीक हो चुके है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 16 , बागेशवर में 13, चमोली में 07, चम्पावत में 32 , देहरादून में आज 623 ,हरिद्वार में 318, नैनीताल में 211 , पौड़ी 57, पिथोड़ागढ़ में 34, रूद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 27, ऊधम सिंह नगर में 240 और उत्तरकाशी में47 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33973 पहुंच गया है ।