उत्तराखंड में आज राज्य भर से 1540 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 35947 पहुंच गया है जबकि 24277 लोग ठीक हो चुके हैं । 11068 लोग अभी इलाज करा रहे हैं जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 447 पहुंच गया है। अभी 13647 जांच रिपोर्ट का इंतजार है जबकि रिकवरी परसेंटेज 67 फ़ीसदी है।
उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 11068 हों चुके हैं जबकि अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 447 हो चुकी है।
हरिद्वार में आये 363 केस । राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1540 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 35947 हो गई है।
देहरादून में 422 नए मामले आये, हरिद्वार में 363, अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 64, चंपावत में 31, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 51, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 12, उधम सिंह नगर में 246, उत्तरकाशी में 47 नए मामले आये।